सोमवार को जनता दर्शन में राजस्व एवं पुलिस संबंधी काफी शिकायतें आई थीं। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन की पैमाइश और राजस्व संबंधी मामलों का तहसीलों में निस्तारण तेज किया जाए। जहां जरूरत पड़े पुलिस बल भी साथ लिया जाए। उन्होंने थानों और तहसीलों में समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के प्रति अधिकारियों को निर्देशित किया।
एक्शन में हैं मुख्यमंत्री दुबारा सरकार बनाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन के मूड में हैं। चाहे जनता दरबार हो या किसी भी विभागीय शिकायत या कमियां जैसे ही उनके सामने आती हैं वो तुरंत ही अधिकारियो को निर्देश जारी कर देते हैं। इसलिए वर्तमान समय में मुख्यमंत्री ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियो को भी आदेश दे चुके हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। गलत करने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही।
कालू और गुल्लू से किया प्यार सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मठ से बाहर आए तो शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर पूजन किया। उसके बाद अखण्ड ज्योति का दर्शन कर ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर द्वय महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद गोशाला में पहुंच कर तकरीबन 20 मिनट तक गोसेवा की। योगी ने बछड़ों को गुड़ और चना खिलाया। सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर भ्रमण करते हुए साधना भवन पहुंचे तो उन्होंने कालू और गुल्लू पर भी अपना प्यार लुटाया। कालू और गुल्लू भी उनसे मिल कर प्रसन्न थे।