scriptमुंबई स्पेशल ट्रेन: गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर, होकर चलेगी, काम पर वापसी के लिए सुविधा | gorakhpur Mumbai Special Train will run via Lucknow kanpur itarasi | Patrika News

मुंबई स्पेशल ट्रेन: गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर, होकर चलेगी, काम पर वापसी के लिए सुविधा

locationलखनऊPublished: Nov 12, 2021 09:45:30 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

छठ पूजा के बाद अब काम पर वापसी करने वालों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर उनके लिए बेहतर व्यवस्था कर दी है। जिससे वो आसानी से अपने काम पर वापस जा सकेंगे।

ltt-m.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी के लिए 05401 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार शाम 07 बजे से शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी के लिए 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर से शुक्रवार शाम 07 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन लखनऊ के ऐशबाग से रात 12:50 बजे होते हुए तीसरे दिन 1834 किलोमीटर की दूरी तय करके तड़के सुबह 04 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 नवम्बर को भी किया जाएगा।
इसी तरह से वापसी में 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 14 और 21 नवम्बर को रविवार के दिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 01:15 बजे चलकर दूसरे दिन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से शाम 06:55 बजे होते हुए तीसरे दिन 1835 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 12:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ खलीलाबाद,बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रगौल, बांदा जंक्शन, चित्रकूट, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर होगा। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो