scriptसरकारी भवनों सैनेटाइज अब बैंको में चलेगा अभियान | Government buildings sanitation now campaign in banks | Patrika News

सरकारी भवनों सैनेटाइज अब बैंको में चलेगा अभियान

locationलखनऊPublished: May 02, 2021 09:19:05 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

आयकर भवन मिनी सचिवालय जनपथ आदि का सैनेटाइज किया जाएगा।

सरकारी भवनों सैनेटाइज अब बैंको में चलेगा अभियान

सरकारी भवनों सैनेटाइज अब बैंको में चलेगा अभियान

लखनऊ। नगर निगम द्वारा चलाए गए सरकारी भवनों के सैनेटारइज अभियान के अंतिम दिन सौ से अधिक बड़े सरकारी भवनों जैसे सचिवालय, लोकभवन, आयकर भवन, लोक निर्माण विभाग आदि का सैनेटाइज किया गया। अब 3 मई को राजधानी के बैंकों को सैनीटाइज किया जाएगा। यह जानकारी नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने दी।
उन्होंने ने बताया कि लखनऊ नगर निगम नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोके जाने पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में राज्य एवं केन्द्र सरकार के भवनो को सैनीटाइज किये जाने के लिए तीन दिवसीय विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के अन्तिम दिन दो मई को जोन 1, 3 व 6 के अन्तर्गत आने वाले सरकारी भवनों को सैनीटाइज किये जाने का कार्य किया गया। इस अभियान की शुरुआत ्रवदम 1 के अंतर्गत लोक भवन से प्रातरू 10 बजे कमिश्नर, लखनऊ मंडल द्वारा की गई।
समस्त सरकारी भवनों बापू भवन सचिवालय एनेक्सी योजना भवन कलेक्ट्रेट आयुक्त आवास पुराना हाईकोर्ट राजस्व परिषद जवाहर भवन इंदिरा भवन योजना भवन वीवीआइपी गेस्ट हाउस एनबीआरआई सीडीआरआई सिविल कोर्ट एसएसपी कार्यालय पीडब्ल्यूडी मुख्यालय आवास विकास परिषद मुख्यालय आयकर भवन मिनी सचिवालय जनपथ आदि का सैनेटाइज किया जाएगा।
इसी प्रकार जोन 3 के अंतर्गत लोक सेवा आयोग पीएसी मुख्यालय राजकीय अभिलेखागार केंद्रांचल कॉलोनी आकांक्षा परिसर आदि एवं जोन 6 के अंतर्गत इमामबाड़ा आर्ट गैलरी राष्ट्रीय युवा केंद्र शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय नवीन मछली मंडी आदि को सैनिटाइज किए जाने का कार्य किया गया। 3 मई 2021 को नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त बैंकों के मुख्यालयों एवं शाखाओं का सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा जिसकी शुरुआत प्रातः 10.00 हजरतगंज चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक मुख्यालय से की जाएगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो