सस्ते आवास खरीदने का मौका, 150 सुलभ आवासों का होगा आबंटन
लखनऊPublished: Jul 14, 2022 05:39:42 pm
सुलभ आवास योजना के आरडब्ल्यूए द्वारा कालोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गयी थी। उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी। इन टीमों द्वारा सुलभ आवास योजना के अलग-अलग ब्लाॅकों में जाकर सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले। उपाध्यक्ष ने इसकी समीक्षा करते हुए कार्यवाही के लिए आदेश जारी किये हैं।
लखनऊ. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर कराये गये सुलभ आवासों के सर्वे में लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले हैं। अब प्राधिकरण विशेष अभियान चलाकर इन आवासों को खाली कराने के साथ ही अवैध अध्यासियों के खिलाफ कार्यवाही करेगा। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये हैं। जिसके अनुसार इन आवासों का आवंटन निरस्त करके एक महीने में लाॅटरी करायी जाएगी।