देश का बागवानी बोर्ड कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी 2021 के माध्यम से किसानों को अब 35 फीसद से लेकर 50 फीसद तक सहायता देता है। भारत सब्जी, फल और अनाज उत्पादक के मामले मे दुनिया मे दूसरे नंबर है फिर भी यूपी सहित पूरे देश के किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। पर इस योजना के तहत अब यह सुलभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान, किसान समूह, उद्यमी, या सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई हो या सहकारी संस्था, पंजीकृत सोसायटी इत्यादि इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
कौन ले सकता है लाभ - कोई भी किसान
आम देश का नागरिक
कोई भी फर्म
किसान उत्पादक संगठन
सहकारी समिति
कम्पनीया
कोई भी एनजीओ (NGO)
आवश्यक दस्तावेज- भूमि के कागज (स्वामित्व)
बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र (आवेदन से पूर्व)
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट
कोल्ड स्टोरेज के लिए मान्य मेप
व्यक्तिगत सत्यापन कागज(आधार, पेन,फोटो)
आवेदन केसे करे - सबसे पहले किसान या किसी भी को बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी पत्र लें। योजना का आवेदन ऑनलाइन करना होता है जो राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की इस http://nhb.gov.in/OnlineApplication/RegistrationForm.aspx साइट से आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है।