सीएम योगी ने लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा है कि पिछले दिनों उच्चतर सेवा शिक्षा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुलिस भर्ती बोर्ड सहित अन्य चयन आयोगों की समीक्षा बैठक में चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार चाहती है कि विभागीय के खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती होंगे। समयबद्ध चयन प्रक्रिया के लिए समय से आयोगों को प्रस्ताव भेजने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश देते हुए योगी ने कहा है कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि भर्ती के दौरान किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो।
इंडक्शन ट्रेनिंग व्यवस्था के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सरकारी विभागों के सीधी भर्ती के लिए सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य रूप से इंडक्शन ट्रेनिंग व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि हर प्रशासनिक विभाग इंडक्शन ट्रेनिंग माड्यूल व वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करे। समूह ‘क’ व ‘ख’ के अधिकारियों के लिए इनसर्विस प्रशिक्षण व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू की जाए। इसके लिए प्रदेश प्रशासन व प्रबंधन अकादमी को वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करना अनिवार्य हैं।