कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए भारत सरकार व डब्ल्यूएचओ ने जारी किये दिशा निर्देश
कुल 4348 तारों का भ्रमण किया गया तथा 21917 जनसंख्या को आच्छादित किया गया।

लखनऊ, भारत सरकार एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में खुर्रम नगर और महानगर क्षेत्र में पाए गए कोरोना से संक्रमित मरीजों के घर के क्षेत्र से 1 किलोमीटर के रेडियस में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 107 टीमों एवं 36 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया गया प्रत्येक टीम में एक स्वास्थ्य विभाग से एक पुलिस विभाग से तथा एक प्रशासन से है। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा कुल 4348 तारों का भ्रमण किया गया तथा 21917 जनसंख्या को आच्छादित किया गया।
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थापित हेल्पडेस्क के चिकित्सीय दल द्वारा जाँच के पश्चात 8 व्यक्तियों को हॉस्पिटल क्वारंटीन मैं भेजा ।अब तक कुल 42 व्यक्तियों को हॉस्पिटल क्वारंटाइन में भेजा गया है तथा 177 व्यक्तियों को घर पर ही क्वारंटीन करने के लिए निर्देश दिए गए। आज सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 27 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया। दिनांक 20 मार्च 2020 को भी 30 लोगों का सैंपल टीम द्वारा लिया गया था जिसमें सभी के परिणाम नेगेटिव पाए गए ।
सावधानी ही बचाव
• एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
.हाथों को बार-बार साबुन से एवं साफ पानी से धोएं
• खांसते, छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
• करोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691 व 2230333 पर सम्पर्क करें।
• प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
• कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
• भीड़भाड़ से बचें और बहुत आवश्यक न हो तो घर में ही रहें।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज