scriptयूपी में पांच हजार पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में ट्रांसफर करेगी सरकार, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक होंगे शामिल | Government will transfer five thousand policemen to traffic police | Patrika News
लखनऊ

यूपी में पांच हजार पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में ट्रांसफर करेगी सरकार, इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक होंगे शामिल

– जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने ही जिले में ट्रैफिक पुलिस में किए जाएंगे स्थानान्तरित

लखनऊNov 26, 2020 / 03:12 pm

Neeraj Patel

2_1.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए योगी सरकार ने 5000 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक पुलिस में भेजने का फैसला लिया है। इनमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही स्तर के तक के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि जिलों में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने ही जिले में ट्रैफिक में स्थानान्तरित कर दिए जाएंगे। इसमें जिलावार पुलिसकर्मियों की संख्या का निर्धारण भी किया जा रहा है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। हर साल ऐसे प्रस्ताव आते रहते हैं कि यातायात निदेशालय की तरफ से डीजीपी मुख्यालय भेजे जाने वाले ऐसे प्रस्तावों पर जनशक्ति की कमी के कारण फैसले नहीं हो पाते हैं। पुलिस में नई भर्तियों के बाद अब 5000 पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक कार्य में लगाने पर सहमति बनी है।

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी और बढ़ गई है। कहीं-कहीं उन्हें मास्क की चेकिंग और कोरोना संबंधी सरकार के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी भी दे दी जा रही है। वे कोरोना जांच के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। ट्रैफिक सिगनल तोड़ने तथा हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने जैसे मामलों में कार्रवाई की जिम्मेदारी पहले से है। शहरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की भूमिका दिनों-दिन लगातार बढ़ती ही जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो