तय होगी टाइमलाइन, परफॉर्मेंस बेस्ड काम पर फोकस करीब एक घंटे के अभिभाषण में राज्यपाल ने आवास से लेकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं, औद्योगिक निवेश, इंफ्रास्ट्रचर डेवलपमेंट, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला उत्थान आदि क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की टाइमलाइन तय करते हुए काम होगा और परफॉर्मेन्स बेस्ड कार्यां पर फोकस किया जाएगा। सरकार पारदर्शी और जवाबदेह शासन व ईमानदार तथा संवेदनशील प्रशासन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहेगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के अलग-अलग समूह गठित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें