scriptराज्यपाल ने राजभवन में नवनिर्मित पंचतंत्र वन का किया लोकार्पण | Governor inaugurated newly constructed Panchatantra forest Raj Bhavan | Patrika News

राज्यपाल ने राजभवन में नवनिर्मित पंचतंत्र वन का किया लोकार्पण

locationलखनऊPublished: Jul 31, 2021 06:20:17 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

मानव जीवन से सीधा संबंध है का अनोखा प्रदर्शन किया गया है।

राज्यपाल ने राजभवन में नवनिर्मित पंचतंत्र वन का किया लोकार्पण

राज्यपाल ने राजभवन में नवनिर्मित पंचतंत्र वन का किया लोकार्पण

लखनऊ : राजभवन मे नवनिर्मित “पंचतंत्र वन“ का लोकार्पण आज राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, राजभवन परिसर मे अधिवासित परिवारों एवं बच्चों की स्नेहमयी उपस्थिति में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों द्वारा किया गया। पंचतंत्र वन में पंडित विष्णुकांत रचित पंचतंत्र की कहानियों के माध्यम से वन्यजीवों के परस्पर साहचर्य, समरसता ,सहजीवन एवं साहसिक विकास की जीवन पद्धति एवं पर्यावरण,जिनका मानव जीवन से सीधा संबंध है का अनोखा प्रदर्शन किया गया है।
इसे भी पढ़े: स्वरोजगार के लिये सरकार की वित्त पोषण योजनाओं का लाभ लें- सिद्धार्थनाथ सिंह

उल्लेखनीय है कि ‘पंचतंत्र वन’ का निर्माण यू0पी0 सिडको द्वारा किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, यू0पी0 सिडको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद, मुख्य वन संरक्षक आर0के0 सिंह, अधीक्षण अभियन्ता सिडको रवि शंकर प्रसाद तथा अधिशाषी अभियन्ता चन्द्रशेखर निरंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़े:राखी भेजने के लिये डाक विभाग ने जारी किये वॉटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो