scriptपहली बार इन्होंने पेश किया था यूपी का बजट, जबकि इस नेता के नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड | Govind Ballabh Pant presents UP Budget first time | Patrika News

पहली बार इन्होंने पेश किया था यूपी का बजट, जबकि इस नेता के नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

locationलखनऊPublished: Feb 22, 2021 03:59:22 pm

एनडी तिवारी ने 4 बार सीएम और 7 बार वित्तमंत्री रहते हुए यूपी बजट कुल 11 बार पेश किया।

पहली बार इन्होंने पेश किया था यूपी का बजट, जबकि इनके नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकार्ड

पहली बार इन्होंने पेश किया था यूपी का बजट, जबकि इनके नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकार्ड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पहली बार 14 मार्च 1952 में यूपी का अपना बजट पेश किया गया। ये बजट तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत ने पेश किया था। ये बजट 1 अरब 49 करोड़ रुपये का था। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। गोविंद 26 जनवरी 1950 से 27 दिसंबर 1954 तक यूपी के मुख्यमंत्री पद पर रहे। 1951 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में वो बरेली म्युनिसिपैलिटी से जीते थे।
एनडी तिवारी ने सबसे ज्यादा बार पेश किया बजट

वहीं यूपी में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का कीर्तिमान कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी ने बनाया। एनडी तिवारी ने 4 बार सीएम और 7 बार वित्तमंत्री रहते हुए यूपी बजट कुल 11 बार पेश किया। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 9 बार बजट पेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साल 2012 में सपा सरकार आने के बाद खुद ही लगातार पांच साल तक यूपी का बजट पेश किया। यूपी में ज्यादातर बजट तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने ही पेश किया। जबकि योगी सरकार से पहले अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने वित्तमंत्री का पद और वित्त विभाग अपने पास ही रखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो