अब घटतौली से मिलेगा छुटकारा, लखनऊ में लगा ग्रेन ATM, जानिए कैसे निकलता है अनाज ?
लखनऊPublished: Mar 18, 2023 10:25:33 pm
UP News: अब फ्री राशन पाने के लिए दुकानों पर लोगों को लम्बी कतार में नहीं लगना पड़ेगा और न ही घटतौली की जा सकेगी।


मशीन से अनाज निकालता शख्स
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब फ्री राशन पाने के लिए दुकानों पर लोगों को लम्बी कतार में नहीं लगना पड़ेगा और न ही घटतौली की जा सकेगी। एटीएम से जैसे पैसा निकलता है ठीक उसी तरह अब अनाज भी निकलेगा। कुल मिलाकर लोगों को इससे जल्दी राशन मिल सकेगा और समय की भी बचत होगी। इस एटीएम को अन्नपूर्ति एटीएम का नाम दिया गया है। इसी तरह राज्य के अन्य जिलों में भी जल्द ही ग्रेन एटीएम को लगाया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश सरकार की पायलट स्कीम है।