scriptgramin dak sevak third list released see your name in pdf | Post Office GDS: ग्रामीण डाक सेवक की तीसरी लिस्ट जारी, पीडीएफ में देखें अपना नाम | Patrika News

Post Office GDS: ग्रामीण डाक सेवक की तीसरी लिस्ट जारी, पीडीएफ में देखें अपना नाम

locationलखनऊPublished: Aug 10, 2023 04:02:50 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

Post Office GDS: ग्रामीण डाक सेवक के आवेदनकर्ताओं का इंतजार खत्म हुआ है। पोस्ट ऑफिस जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। यहां जाने कैसे चेक कर सकते हैं मेरिट लिस्ट में अपना नाम।

gramin dak sevak third list released see your name in pdf
Post Office GDS: ग्रामीण डाक सेवक की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थी जिनका नाम पहली और दूसरी सूची में नही आया था, उनका इंतजार खत्म हो चुका है। लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम उनके दसवीं में प्राप्त अंको के आधार शामिल किए गए हैं।

लंबे समय से ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिन लोगों के नाम पहली और दूसरी लिस्ट में नहीं आए हैं, उन्हें तीसरी लिस्ट जरुर देखनी चाहिए। सबसे पहले जो भर्ती आई थी उसमें 40000 पदों पर आवेदन लिए गए थे, दूसरी भर्ती में 12,800 पद हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.