scriptतलाक लेने के लिए शख्स ने रचा षड्यंत्र, मां को किडनैपर बनाकर अपनी बेटी को करवाया अगवा | Grandmother and her sister arrested two years old granddaughter from a moving train | Patrika News
लखनऊ

तलाक लेने के लिए शख्स ने रचा षड्यंत्र, मां को किडनैपर बनाकर अपनी बेटी को करवाया अगवा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चलती ट्रेन से दो साल की बच्ची का अपहरण हो गया। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए करीब 500 सीसीटीवी खंगाला। जांच के बाद जो सामने आया उसे देखकर पुलिसवालों के भी होश उड़ गए।

लखनऊOct 21, 2024 / 04:48 pm

Swati Tiwari

सहारनपुर में चलती ट्रेन में हुए दो साल की बच्ची के अपहरण के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे सुलझाने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। काफी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि ऐसा करने वाले कोई और नहीं बल्कि बच्ची के घरवाले थे। बच्ची की दादी और उसकी बहन ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। जांच में सामने आया कि इस पूरी प्लानिंग का मास्टरमाइंड बच्ची का पिता था। 

तलाक लेने के लिए पिता ने रचा षड्यंत्र

 बच्ची की मां ने सहारनपुर जीआरपी में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि दो अज्ञात महिलाओं ने उनकी 2 साल की बेटी का चलती ट्रेन से अपहरण कर लिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सारे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए, जिसमें बुर्का पहने दो महिला एक बच्ची को अपने साथ ले जाते दिख रही थी। 
यह भी पढ़ें

गूगल मैप ने दिया धोखा, प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी घुसा मां के कमरे में, खूब हुई धुनाई

पुलिस ने खंगाले 500 कैमरे 

पुलिस ने बच्ची के पिता हारुण खान से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो, हारुण ने बताया कि उसी ने बेटी का अपहरण कराया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि हारुण खान ने पत्नी को तलाक देने के लिए अपनी ही मासूम बेटी न्यारा का अपहरण कराया था.इस अपहरण को अंजाम देने के लिए हारुण की मदद किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां मीना बेगम और मौसी शबाना ने की थी। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर मां को सौंप दिया है। 

Hindi News / Lucknow / तलाक लेने के लिए शख्स ने रचा षड्यंत्र, मां को किडनैपर बनाकर अपनी बेटी को करवाया अगवा

ट्रेंडिंग वीडियो