तलाक लेने के लिए पिता ने रचा षड्यंत्र
बच्ची की मां ने सहारनपुर जीआरपी में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि दो अज्ञात महिलाओं ने उनकी 2 साल की बेटी का चलती ट्रेन से अपहरण कर लिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सारे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए, जिसमें बुर्का पहने दो महिला एक बच्ची को अपने साथ ले जाते दिख रही थी। पुलिस ने खंगाले 500 कैमरे
पुलिस ने बच्ची के पिता हारुण खान से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो, हारुण ने बताया कि उसी ने बेटी का अपहरण कराया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि हारुण खान ने पत्नी को तलाक देने के लिए अपनी ही मासूम बेटी न्यारा का अपहरण कराया था.इस अपहरण को अंजाम देने के लिए हारुण की मदद किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां मीना बेगम और मौसी शबाना ने की थी। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर मां को सौंप दिया है।