अपात्र लगा रहे सेंध दरअसल, गरीबों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क राशन योजन पर तमाम अपात्र लोग सेंध लगा रहे हैं। वास्तविक हकदार इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह रहे हैं। जिसके पीछे राशन कार्डों का निर्धारित लक्ष्य पूरा होना है। इसे लेकर जरूरमंद गरीब लोग कार्ड बनवाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट कर रहे हैं। इससे गरीबों को राहत देने के लिए सरकार अपात्रों से कार्ड सरेंडर करा रही है। इसके बाद घर-घर जाकर राशन लेने वाले लोगों का सर्वे कराया जाएगा। जिसके दौरान पकड़े जाने पर अपात्र लोगों से बाजार में बिक रहे राशन और तेल, नमक के हिसाब से वसूली की जाएगी।
राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील उधर, डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतें मिल रही हैं कि बड़ी संख्या में अपात्र परिवार पात्र गृहस्थी योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में पात्र परिवारों के राशनकार्ड जारी नहीं हो पा रहें। इसे देखते हुए प्रशासन ने अपात्र परिवारों से राशनकार्ड सरेंडर करने की अपील की है। नहीं तो जांच में अपात्र पाए जाने पर जब से राशनकार्ड बना है तब से वसूली होगी। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शासन से आदेश जारी होने के बाद तीन अपात्र लोगों ने अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।