scriptकोरोना की दूसरी लहर के खतरे को लेकर रहिए सावधान खुल कर करे डॉ से बात | Guidelines of Chief Minister Yogi Adityanath regarding covid-19 | Patrika News
लखनऊ

कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को लेकर रहिए सावधान खुल कर करे डॉ से बात

फ़ोन नम्बरों पर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

लखनऊApr 22, 2021 / 08:18 pm

Ritesh Singh

कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को लेकर रहिए सावधान खुल कर करे डॉ से बात

कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को लेकर रहिए सावधान खुल कर करे डॉ से बात

लखनऊ। राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के खतरे चलते जनता को अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए चिकित्सकों के पास पहुंचने में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये। उनकी स्वास्थ्य समस्यायों के समाधान के लिए राजधानी के होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने निःशुल्क परामर्श देने का निर्णय लिया।
यह जानकारी केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरूद्ध वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रातः11बजे से अपरान्ह 01बजे तक डॉ अनुरुद्ध वर्मा 9415075558, डॉ राजुल सिंह 9450515432, डॉ एस एस यादव 9415470975, डॉ अरुण प्रकाश 8299106159,डॉ शांता राय शर्मा 9451264325 से ऊपरोक्त फ़ोन नम्बरों पर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:Corona news: आराम करें और ऐसी ख़बरों से दूर रहें, योग और ध्यान का सहारा लें

इसे भी पढ़े:शाहजहांपुर में हुए ट्रेन वाहनों की टक्कर से मरने वालो को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा
इसे भी पढ़े:अचानक पहुँची जनपद के 5 बड़ी ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता इकाइयों पर, किया औचक निरीक्षण

Home / Lucknow / कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को लेकर रहिए सावधान खुल कर करे डॉ से बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो