scriptदीपेंद्र के कमाल से रूद्रांश क्लब बना चैंपियन | Gurucharan Kaur Sahni Memorial Cricket Tournament Deependra club champ | Patrika News

दीपेंद्र के कमाल से रूद्रांश क्लब बना चैंपियन

locationलखनऊPublished: Feb 18, 2018 07:22:56 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

गुरूचरण कौर साहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, दीपेंद्र्र पांडेय: नाबाद 50 रन, तीन विकेट

 Cricket  Tournament

Cricket Tournament

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच दीपेंद्र्र पांडेय (नाबाद 50 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की सहायता से रूद्रांश क्लब ने प्रथम गुरूचरण कौर साहनी मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यूपी टिम्बर को 40 रन से हराकर अपने नाम कर लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में रूद्रांश क्लब के कप्तान विपिन चंद्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। रूद्रांश क्लब से दीपेन्द्र पांडेय (50 रन, 56 गेंद)ने शानदार अर्धशतक जड़ा। शिवांश शर्मा और रत्नाकर मौर्या की सलामी जोड़ी ने ने 22-22 रन बनाए जबकि विपिन चंद्रा ने 18 रन जोड़े। यूपी टिम्बर क्लब से आतिफ ने 30 रन देकर तीन विकेट झटके। करण सिंह और विपराज निगम को एक-एक विकेट मिला। जवाब में जीत के लिए आवश्यक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी टिम्बर 31.1 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गया। टीम से आयुष नेगी (नाबाद 28)व प्रभनूर सिंह (24) ने टिक कर खेलते हुए कुछ अच्छे शॉट खेले। वहीं विश्वजीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने 15-15 रन जोड़े। रूद्रांश क्लब से गगन मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के चार बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया। वहीं दीपेंद्र पांडेय ने 15 रन देकर तीन और रत्नाकर मौर्या ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए।
फाइनल में यूपी टिम्बर को 40 रन से दी मात

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एचएस साहनी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव केएमखान, आरएसओ लखनऊ जितेंद्र यादव के साथ जावेद चौधरी और असद अहमद थे।
विशेष पुरस्कार:-
मैन ऑफ द सीरीज प्रणव शर्मा (रूद्रांश क्रिकेट क्लब), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मनप्रीत सिंह (यूपी टिम्बर), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अंबिकेश्वर पांडेय (साउंड इमेजेज), इमर्जिंग प्लेयर मोहिब खान (इंडियन इलेवन), फेयरप्ले अवॉर्ड गुलमोहर क्रिकेट अकादमी, सर्वश्रेष्ठï अनुशासित टीम इंडियन इलेवन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो