scriptराशन न मिलने पर महिलाओं ने हाइवे जाम  किया | Hamirpur Women jammed highway for not getting ration | Patrika News

राशन न मिलने पर महिलाओं ने हाइवे जाम  किया

locationलखनऊPublished: Sep 26, 2020 04:03:12 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवा कर यातायात सामान्य कराया है।

 पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवा कर यातायात सामान्य कराया है।

पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवा कर यातायात सामान्य कराया है।

लखनऊ , राशन की दुकान में राशन ना दिए जाने से नाराज राशन कार्ड धारक महिलाओं ने जाम लगा दिया। हाईवे में जाम लगाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवा कर यातायात सामान्य कराया है।

हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर के दुग्ध डेरी मार्ग में आशा देवी की राशन की दुकान है। इस दुकान से वार्ड नंबर 2, 9 सहित अन्य वार्डों के राशन कार्ड धारकों को राशन मिलता है। गत 3 दिनों से महिलाएं राशन लेने के लिए लगातार दौड़ रहीं थी लेकिन प्रतिदिन राशन विक्रेता मशीन में सर्वर ना होने की बात कहकर कार्ड धारकों को लौटा रही थी।
राशन न मिलने से नाराज महिलाओं ने पशु बाजार के सामने नेशनल हाईवे 34 में जाम लगाकर हंगामा किया। राजाबाई, रानी, इकबाल अहमद, शकील बसंत कुमार आदि ने बताया कि राशन विक्रेता प्रतिमाह इसी तरह से परेशान करती है और समय से राशन नहीं देती है। राशन विक्रेता आशा देवी ने बताया कि मशीन में सर्वर ना होने से समस्या खड़ी हुई जाम लगाने की सूचना पाकर थाने से प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तब जाकर हाइवे का जाम खुल सका।
https://youtu.be/IMdL90y3u08
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो