हाथरस गैंगरेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार की याचिका को किया खारिज, CJI बोले- ये जघन्य अपराध
लखनऊPublished: Mar 27, 2023 03:04:36 pm
CJI डीवाई ने यूपी सरकार की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले के विशेष तथ्यों और परिस्थितियों में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं है। राज्य को ऐसी अपील नहीं करनी चाहिए।


सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाथरस गैंगरेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि हाथरस में जो कुछ हुआ, ये अपराध एक बहुत जघन्य और परेशान करने वाला है। वह मामले के विशेष तथ्यों और परिस्थितियों में हस्तक्षेप करने का इच्छुक नहीं है। ये परिवार को दी जाने वाली सुविधाएं हैं। हमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। राज्य को ऐसे मामलों में नहीं आना चाहिए।