scripthead constable clarifies that he took lot of food so he was sleep on duty | साहब... 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और सब्जी खाने से आई सुस्ती, ड्यूटी के दौरान सोने पर हेड कांस्टेबल का स्पष्टीकरण | Patrika News

साहब... 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और सब्जी खाने से आई सुस्ती, ड्यूटी के दौरान सोने पर हेड कांस्टेबल का स्पष्टीकरण

locationलखनऊPublished: Oct 12, 2022 04:33:27 pm

Submitted by:

lokesh verma

लखनऊ के एक हेड कांस्टेबल ने लापरवाही के मामले में स्पष्टीकरण मांगे जाने पर ऐसी साफगोई से जवाब दिया कि वह वायरल गया है।

head-constable-clarifies-that-he-took-lot-of-food-so-he-was-sleep-on-duty.jpg
उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में आए दिन ड्यूटी में लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी लखनऊ के एक हेड कांस्टेबल से लापरवाही करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वह वायरल हो गया है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सोते पाए जान पर जवाब में लिखा कि साहब... सुबह के खाने में 25 रोटी, 1 थाली चावल, 2 कटोरी दाल और 1 कटोरी सब्जी खाने में खाया था। इसलिए प्राथी को सुस्ती आ गई थी और मैं सो गया था। भविष्य में आगे से कभी इतनी मात्रा में भोजन नहीं करूंगा। पुलिस विभाग की तरफ से मांगा गया यह स्पष्टिकरण अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.