scriptगोरखपुर, बस्ती, हमीरपुर और कानपुर देहात के लिए यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान | health department new announcements in uttar pradesh | Patrika News

गोरखपुर, बस्ती, हमीरपुर और कानपुर देहात के लिए यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

locationलखनऊPublished: Mar 11, 2018 07:52:53 pm

हमीरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहाण्ड के भवन निर्माण की धनराशि पुनरीक्षित करते हुये 571.76 लाख रूपये की स्वीकृति जारी कर दी है।

yogi adityanath

योगी आदित्यनाथ

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के जनपदों में प्रस्तावित 15 मिनी पीआईसीयू, एसएनसीयू, 5 पीआईसीयू एवं 19 सेंटिनल लैब के सुदृढ़ीकरण के लिए उपकरणों के क्रय के लिये 29,64,99,360 रूपये जारी करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार 15 मिनी पीआईसीयू, एसएनसीयू, 5 पीआईसीयू एवं 19 सेंटिनल लैब के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत किये जा रहे उपकरणों में से 5 लाख से अधिक मूल्य के उपकरणों का क्रय किये जाने के लिए निदेशक भण्डार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें तथा 5 लाख या उससे कम मूल्य के उपकरणों के क्रय के लिए सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर परिधिगत अधिकारी को अधिकृत किया गया है।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने जनपद हमीरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहाण्ड के भवन निर्माण की धनराशि पुनरीक्षित करते हुये 571.76 लाख रूपये की स्वीकृति जारी कर दी है। अब इसकी निर्माण लागत 386.21 लाख रूपये से बढ़कर 571.76 लाख रूपये हो गयी है। इस सम्बन्ध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। आदेश के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए 320.77 लाख रूपये की धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था को इस केन्द्र के भवन निर्माण हेतु कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों की जिम्मेदारी दी गयी है। भवन निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। अवमुक्त धनराशि पीएलए या बैंक खाते में नहीं रखी जायेगी।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला चिकित्सालय कानपुर देहात में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के निर्माणाधीन भवन की लागत को पुनरीक्षित कर दिया है। जिला चिकित्सालय कानपुर देहात में निर्माणाधीन प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट की लागत 153.26 लाख रूपये से बढ़कर 196.87 लाख रूपये हो गयी है, जिसकी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिला चिकित्सालय कानपुर देहात के भवन निर्माण के लिये पूर्व में कुल 107.85 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण के लिए कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों के साथ ही निर्धारित समय में पूरा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे आम-जनमानस को इस बर्न यूनिट का लाभ समय से मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो