गर्मी ने अभी से लिए विकराल रूप गर्मी का मौसम आते ही गर्मी ने अपना विकराल रूप ले लिया है। तेज धूप और बड़े हुए तापमान के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी जो लोगों को काफी परेशान करेगी। बीएसआईपी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजेश अग्निहोत्री का कहना है कि दक्षिण से आने वाली हवाओं की टाइमिंग बदल गई है मई में चलने वाली हवाएं मार्च में ही सक्रिय हो गए हैं इसी के चलते समय से पहले भीषण गर्मी पड़ रही है.
40 पार जाएगा पारा राजधानी में मार्च के अंतिम सप्ताह में पारे के तेवर अभी और सख्त होते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इसी हफ्ते पारा 40 पार तक पहुंचने की संभावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश में 25 से 30 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। पारा जितना तेज होगा हवाएं उतनी ही गर्म होंगी। मौसम विभाग में 30 मार्च व 31 मार्च को प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए हीट वेव की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें:
मनरेगा में रिश्तेदारों के रिजिस्ट्रेशन से हुआ भ्रष्टाचार, जांच के निर्देश, रिस्तेदारों के नाम पर फंसेंगे अधिकारी व नेता पिछली 21 मार्च को पहुंची था अधिकतम पारा बीते 21 मार्च को अधिकतम पारा 32 डिग्री पर जा पहुंचा था। इसके बाद इसमें गिरावट आई और यह 36 से 37 के बीच रहा। रविवार को इसमें फिर बढ़ोतरी हुई। दिन का पारा 38 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री अधिक होकर 21.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि गर्मी की शुरुआत है पारा अधिक होने से हवाएं गर्म हो रही हैं। 28 मार्च से 2 अप्रैल तक दिन का पारा 39 से 40 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।