लखनऊ

आसमान से बरस रही आग, अभी नहीं मिलेगी राहत, चलेगी धूल भरी आंधी

दुपहरी में हरियाली वाले रास्ते से गुजरने वालों ने ही थोड़ी राहत महसूस की। वहीं, आशियाना, गोमती नगर समेत अन्य इलाकों में सड़कों से गुजर लोगों को आग से गुजरने जैसा एहसास हुआ। चिलचिलाती धूप में राहत पाने के लिए खीरा, ककड़ी के ठेले, छाछ, बेल का शरबत और शिकंजी की दुकानों पर जुटे रहे। लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 19 और 20 अप्रैल को भी पारा 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

लखनऊApr 19, 2022 / 01:10 pm

Prashant Mishra

Heat wave alert in UP राजधानी में गर्मी प्रचंड रूप लेती जा रही है। इसके चलते मंगसवार को पारा इस सीजन में पहली बार 43 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार नहीं है। लखनऊ में सुबह से तपन का एहसास करा रहा सूरत दोपहर में आग बरसाने लगता है। चिलचिलाती धूप में मिनट भर रुकना भी मुश्किल हो रहा है। इसके चलते सोमवार को दिन का पारा 43.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है। रात का तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक 22.53 डिग्री दर्ज हुआ।
लोगों को हो रही समस्या

दुपहरी में हरियाली वाले रास्ते से गुजरने वालों ने ही थोड़ी राहत महसूस की। वहीं, आशियाना, गोमती नगर समेत अन्य इलाकों में सड़कों से गुजर लोगों को आग से गुजरने जैसा एहसास हुआ। चिलचिलाती धूप में राहत पाने के लिए खीरा, ककड़ी के ठेले, छाछ, बेल का शरबत और शिकंजी की दुकानों पर जुटे रहे। लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 19 और 20 अप्रैल को भी पारा 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: लेडी सिंघम के नाम से मशहूर IPS Manjil Saini के खिलाफ होगी कार्रवाई, CBI कर रही है जांच, जानें क्या है मामला…

क्या कहते हैं जानकार

वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉक्टर सीएम नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल में अभी तेज गर्मी का प्रमुख कारण राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र से आ रही गर्म हवाएं हैं नहीं तो इतना तापमान महीने के अंत में होता। सागर के क्षेत्र में कम वायु दबाव होता या पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी भाग में आंधी वर्षा हो जाती और तापमान गिरता, फिलहाल ऐसी संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में गर्मी अभी और परेशान करेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और अपना ख्याल रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: School holiday कोरोना संक्रमण को लेकर शासन का बड़ा फैलला, स्कूल होंगे बंद!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.