UP Weather: प्रदेश में मानसून की जोरदार दस्तक आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए
लखनऊPublished: Jun 24, 2023 04:58:28 pm
Lucknow News: 26 जून तक पूरे यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव होने की संभावना जताई गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य यूपी में लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर नगर, अयोध्या और रायबरेली को छोड़कर पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया गया है


File Photo
UP Weather Update: यूपी में मानसून की दस्तक हो चुकी है। शनिवार को सुबह थोड़ी उमस जरूर रही पर शाम आते आते बादलों की आवाजाही बनी रही। यूपी में पहुंचने की सामान्य तिथि 18 जून विदर्भ व छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से उत्तरी थी। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के सभी इलाकों तक लगातार बारिश के आसार हैं। तो वहीं यूपी के सिद्धार्थनगर के रास्ते घुसे मानसून के अगले 48 घंटों में प्रदेश के प्रयागराज को छोड़ अन्य कुछ और हिस्सों में पहुंचने के आसार हैं।