लखनऊ

बारिश से राजधानी में बढ़ी ठंड, ठिठुरते दिखे स्कूली बच्चे व दफ्तर जाते लोग, कल भी दिखेगा असर

उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बदली और बारिश के चलते फरवरी माह ठंड का माह बनता जा रहा है।

लखनऊFeb 06, 2019 / 04:17 pm

Abhishek Gupta

Rain

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बदली और बारिश के चलते फरवरी माह ठंड का माह बनता जा रहा है। जहां जनवरी में दिन और रात में ही ठंड से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी, तो वहीं इस माह दोपहर में भी बरसात के साथ गलन बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह 6 बजे ही हल्की बूंदा बांदी हुई जिसके साथ शुरू हुई बारिश ने गलन बढ़ा दी। घनघोर बारिश के बाद आसमान खुला, धूप भी निकली, लेकिन फिर से बादल घिरे और बारिश होने लगी। यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का देशवासियों के नाम पत्र, प. बंगाल के घटनाक्रम को लेकर भाजपा को दिया करारा जवाब

अन्य जिलों में भी रहा ऐसा ही हाल, DM ने बदला दिया स्कूल का टाइम-
वहीं गोंडा में भी बूंदाबांदी व बारिश देखने को मिली, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। उधर बलरामपुर में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, साथ ही हल्की बूंदाबादी भी हुई। बलरामपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने परिषदीय स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10.30 बजे कर दिया है।
ये भी पढ़ें- अब इस बड़ी पार्टी ने यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का किया ऐलान, सपा-बसपा गठबंधन के लिए खड़ी हुई बहुत बड़ी मुसीबत

 

कांपते हुए स्कूल के लिए निकले बच्चे-
बारिश के चलते बढ़ी गलन ने स्कूली बच्चों व दफ्तर के लिए निकले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। बूंदाबादी के बीच लोग आफिस और बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंचे। कहीं रेनकोट तो कहीं लोग हाथ में छाते लिए दिखाई दिए।
गुरुवार को भी ऐसा ही रहेगी मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। अगले दो दिन बदली और बारिश होगी। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। शनिवार को मौसम साफ होने से धूप खिलेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.