script

केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस, लोकसभा चुनाव को लेकर दायर हुई याचिका

locationलखनऊPublished: Sep 17, 2019 05:53:31 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राजनाथ सिंह को जारी किया नोटिस
– जन सृजन पार्टी के उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव को लेकर दायर की थी याचिका

केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस, लोकसभा चुनाव को लेकर दायर हुई याचिका

केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस, लोकसभा चुनाव को लेकर दायर हुई याचिका

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) की लखनऊ खंडपीठ ने जिले के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस जारी किया है। जन सृजन पार्टी के उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव को लेकर यह याचिका दायर की है। कोर्ट ने मामले में चार सप्ताह के अंतर्गत जवाब मांगा है।
दरअसल, अधिवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने याचिका दायर की। इसमें कहा गया कि जन सृजन पार्टी ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था। लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर और लखनऊ जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने नियम के विरुद्ध जाकर खारिज कर दिया था। याचिका में लखनऊ जिलाधिकारी के साथ केंद्रीय निर्वाचन आयोग व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस याचिका पर तीनों पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि चार सप्ताह बाद तय की है।

ट्रेंडिंग वीडियो