प्रभात हत्याकांड में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ सुनवाई टली, 17 अक्तूबर को होगी सुनवाई
लखनऊPublished: Sep 27, 2022 12:32:55 pm
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ सरकार की अपील पर मंगलवार को सुनवाई टल गई। मंत्री के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि] वर्तमान अपील के स्थानांतरण सम्बंधी उनकी विशेष अनुमति याचिका पर चार सप्ताह के भीतर सुनवाई हो सकती है लिहाजा मामले में अग्रिम तिथि दी जाए।


Ajay Mishra Teni
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में युवा समाजवादी नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। आज सुनवाई होनी थी। पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ सरकार की अपील पर मंगलवार को सुनवाई टल गई। मंत्री के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि वर्तमान अपील के स्थानांतरण सम्बंधी उनकी विशेष अनुमति याचिका पर चार सप्ताह के भीतर सुनवाई हो सकती है लिहाजा मामले में अग्रिम तिथि दी जाए। मामले के वादी पक्ष की ओर से इसका विरोध किया गया। यहां तक सुनवाई के दौरान मंत्री और वादी वकील में तीखी नोकझोंक भी हुई।