scriptनगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दिन कारखानों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश | Hoday on voting day in Local Body election area | Patrika News

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दिन कारखानों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

locationलखनऊPublished: Nov 16, 2017 08:28:15 pm

Submitted by:

Anil Ankur

कारखानों में कार्यरत कार्मिकों को मिलेगी मतदान की सुविधा
 

local body election

local body election

लखनऊ. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्रम राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि तीन चरणों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दिन 22, 26 व 29 नवम्बर को प्रदेश के कारखानों में कार्यरत समस्त कार्मिकों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही इन कारखानों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रखा जाए और आने वाले साप्ताहिक अवकाश के दिन भी इन कर्मचारियों से कोई कार्य न लिया जाए। इस बावत उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में प्रथम चरण में 22 नवम्बर को 24 जनपदों में चुनाव सम्पन्न होगा। मतदान के दिन शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस , कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, बस्ती, गोण्डा, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर एवं सोनभद्र जनपद स्थित कारखानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा इनमें कार्यरत कर्मचारियों को मतदान का अवसर मिलेगा।

इसी प्रकार द्वितीय चरण में 26 नवम्बर को 25 जनपदों में चुनाव सम्पन्न होगा। मतदान के दिन मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, संतकबीर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, देवरिया, बलिया, वाराणसी एवं भदोही जनपद स्थित कारखानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा इनमें कार्यरत कर्मचारियों को मतदान का अवसर मिलेगा।

नगरीय निकाय चुनाव के तृतीय चरण 29 नवम्बर को 26 जनपदों में चुनाव सम्पन्न होगा। मतदान के दिन सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा , फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर एवं मिर्जापुर जनपद स्थित कारखानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा इनमें कार्यरत कर्मचारियों को मतदान का अवसर मिलेगा।
अपर मुख्य सचिव श्रम कहा कि जनपद कौशाम्बी की नगर पालिका परिषद भरवारी को छोड़कर पूरे प्रदेश में स्थित समस्त कारखानों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रखने के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो