होली के मौके पर स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में चार दिन की छुट्टी रहेगी। ये छुट्टियां हैं 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली की और फिर इसके बाद 19 मार्च शनिवार और 20 मार्च को रविवार का अवकाश मिलेगा। वहीं इस दौरान स्कूल भी बंद रहेंगे। अब 17 मार्च को गुरुवार पड़ रहा है यानि गुरुवार से लेकर रविवार तक लगातार छुट्टियाँ हैं। इसके पहले 12 मार्च को दूसरे शनिवार की छुट्टी और फिर अगले दिन रविवार 13 मार्च को सार्वजनिक अवकाश तो रहेगा ही। इस बीच अगर मात्र तीन दिन यानि 14 मार्च, 15 मार्च और 16 मार्च की छुट्टी अगर आप ले लेते हैं तो फिर 12 मार्च से लेकर 20 मार्च तक की लगातार 9 छुट्टियाँ आपको मिलेंगी। जिसमें आप आराम से गाँव-घर में त्यौहार का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें
अब ट्रेन में सोने को लेकर भी बना नियम, जान लीजिए नयी गाइडलाइन, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना
ये हैं छुट्टियाँ- 12 मार्च – दूसरा शनिवार (ऑफिस कार्यालय, बैंक बंद)
- 13 मार्च – रविवार (सार्वजनिक अवकाश)
- 17 मार्च - होलिका दहन
- 18 मार्च – होली
- 19 मार्च - शनिवार (छुट्टी)
- 20 मार्च - रविवार (छुट्टी)
यह भी पढ़ें