होलिका दहन शुभ मुहूर्त
- होलिका दहन- 17 मार्च 2022
- शुभ मुहूर्त- शाम 9 बजकर 6 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक
- पूजन का समय - 01 घण्टा 10 मिनट
यह भी पढ़ें
Holi 2022: होली पर इतने दिन की हैं छुट्टियाँ, कर लीजिए घूमने की तैयारी
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नयी नवेली दुलहन या नवविवाहित स्त्रियों को होलिका की जलती हुई अग्नि को नहीं देखना चाहिए। इसके पीछे जो वजह बतायी गयी है उसके मुताबिक होलिका की अग्नि को लेकर माना जाता है कि इसमें पुराने साल को जलाया जा रहा है। होलिका की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है। इसीलिए जिन महिलाओं की इस दौरान शादी हुई हो या नवविवाहित कन्याओं और स्त्रियों को होलिका की जलती हुई अग्नि को देखने से बचना चाहिए। होलिका दहन में करें ये उपाय, दूर होंगी बीमारियां होलिका दहन के दौरान कुछ छोटे-मोटे उपाय से हमारा स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है। इसके लिए दाहिने हाथ में काले तिल के दाने लेकर मुट्ठी बना लें। फिर अपने सिर पर से 3 बार घुमाकर होलिका की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से आपको अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। अगर आप अक्सर बीमार होते रहते हैं तो इस दिन 11 हरी इलायची और कपूर को आपको होलिका की अग्नि में डालना चाहिए है यह काफी शुभ होगा इससे बीमारी से मुक्ति मिलेगी।
पैसे की दिक्कत भी होती है दूर पैसे की दिक्कतों को दूर करने के लिए चंदन की लकड़ी आपको होलिका की अग्नि में डालनी चाहिए। इसे दोनों हाथों से होलिका की अग्नि में डालें और प्रणाम करें। इससे धन संबंधी मुश्किलें दूर हो जाएंगी।
नौकरी मिलने का उपाय आपको नौकरी नहीं मिल रही है या कारोबार में दिक्कतें चल रही हैं तो इसके लिए एक मुट्ठी पीली सरसों लें। इसे अपने सिर पर से 5 बार घुमा लें और होलिका की अग्नि में डालें यह आपके लिए काफी शुभ साबित होगा।
यह भी पढ़ें