scriptहोली की खुशियों पर टूटा दुख का पहाड़, कई जिलों में आठ लोगों की डूबने से मौत | Holi Festival 8 Drowned in Uttar Pradesh while Bathing after Play Holi | Patrika News

होली की खुशियों पर टूटा दुख का पहाड़, कई जिलों में आठ लोगों की डूबने से मौत

locationलखनऊPublished: Mar 30, 2021 09:31:25 pm

देवरिया में नदी और पोखर में पांच लोग डूबे
अयोध्या में डूब रहे पांच युवकों में से 2 की मौत
इटावा के लोकसाई नहर में नहाने गया युवक डूबा

Drowned in River While Taking Selfie

सेल्फी लेते समय नदी में डूबे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. होली का दिन कई परिवारों के लिये दुख भरा भी रहा। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होली खेलकर नहाने गए आठ युवकों की नदी, नहर आदि में डूबकर मौत हो गई। अयोध्या कोतवाली के लक्ष्मण घाट क्षेत्र में सरयू में नहाने गए पांच युवक डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीन लोगों को बाहर निकाला, लेकिन प्रियम गुप्ता निवासी नियावा व अमर सिंह निवासी हौसला नगर कालोनी को काफी देर बाद निकाला जा सका। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

देवरिया जिले में नदी व पोखर में डूबकर पांच लोगों की जान गई। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलहाबाद वार्ड निवासी अमित पाण्डेय गंडक नदी के नदावर घाट पर नहाते समय डूब गए। बरहज में नहा रहे पांच युवकों को डूबता देखकर उन्हें बचाने के लिय कूद गए चार को बचा लिया गया पर हरनाडीह निासी अनुराग गोंड की डूबने से मौत हो गई। इसी तरह बरियापुर के अनिल प्रसाद घटाला गाजी स्थित पोखरी में स्नान के दौरान डूब गए।

 

भटनी थाने के शिव बनकटा में छोटी गंडक में नहाते सय अमवा पाण्डेय के कृष्णा (20) व शिवबनकटा गांव के कुश यादव (23) की मौत हो गई। उधर इटावा में भी होली खेलने के बाद लोकासई नहर में नहाने गए 27 साल के विनीत राजन डूब गए, जिनकी तलाश अभी भी जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो