यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट
लखनऊPublished: Nov 02, 2023 10:10:03 am
नवंबर का महीना आ गया है और त्योहारी सीजन के आते ही जल्द छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं। वहीं छुट्टियों के कारण बंद रहने वाले संबंधित विभागों में लोग अपने कामों को जल्द से निपटाने की कोशिश में लग गए हैं।
नवंबर की शुरुआत के ही साथ जहां एक ओर हर किसी को छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार है। वहीं छुट्टी के कारण बंद रहने वाले संबंधित विभागों में काम-काज के भी बंद रहने पर लोग जल्द से जल्द अपने काम निपटाना चाह रहे हैं। वहीं धनतेरस, दीपावली और छठ के चलते इस महीने कई जगहों पर लंबी छुट्टियां भी देखने को मिल रही हैं।