scriptहोमगार्ड्स जवानों के प्रषिक्षण भत्ते एवं कल्याण कोश में बढ़ोत्तरी | Home guards stipend increased in UP says minister | Patrika News

होमगार्ड्स जवानों के प्रषिक्षण भत्ते एवं कल्याण कोश में बढ़ोत्तरी

locationलखनऊPublished: Jun 20, 2019 09:41:26 pm

Submitted by:

Anil Ankur

मनरेगा के तहत 19 जनपदों के मुसहर परिवारों को 10,238 आवास आवंटित

Money

Money

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण भत्ते में वृद्धि करते हुए 200 रु0 प्रतिदिन से बढ़ाकर 260 रुपये प्रतिदिन प्रति होमगार्ड कर दिया है।

यह जानकारी डी0जी0 होमगार्ड्स गोपाल लाल मीना ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण भत्ते के अन्तर्गत होमगार्ड्स जवानों को जेब खर्च 115 रू0 के स्थान पर 160 रू0 एवं भोजन भत्ता 85 रू0 के स्थान पर 100 रू0 प्रति होमगार्ड्स प्रतिदिन की दर से देय होगा। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण भत्ते में हुई इस वृद्धि से होमगार्ड्स जवानों में प्रषिक्षणों के प्रति रूचि के साथ-साथ, उनके मनोबल एवं क्षमता में गुणोत्तर अभिवृद्धि होगी।
मीना ने बताया कि होमगार्ड्स कल्याण कोष के लिए पूर्व में 5 करोड़ रुपये प्राविधानित धनराशि थी जिसे बढ़ाकर 10 करोड़ करने की मंजूरी भी प्रदेश सरकार ने दे दी है। इस कोश से दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा बीमार होमगार्ड्स के उपचार एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के बच्चों की षिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान है।

मनरेगा के तहत 19 जनपदों के मुसहर परिवारों को 10,238 आवास आवंटित

मनरेगा योजना के तहत 20 करोड़ मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष 21 करोड़ 29 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया, जो कि लक्ष्य का 106 प्रतिशत है। राज्य सरकार के प्रयासों से कुछ जनपदों में इस योजना के तहत सराहनीय कार्य कराये गये है और जिन जनपदों की प्रगति धीमी रही है उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये है। मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,21,252 परिसम्पत्तियां सृजित हुई, जिसमें 68,367 की जियो टैगिंग सम्पन्न करायी गयी है।
ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा में 90 प्रतिशत से अधिक श्रमिकों की आधार सीडिंग की गयी है, जिससे श्रमिकों को समय से भुगतान किया जा सके। इसके अलावा 19 जनपदों के 51,687 मुसहर परिवारों के लिए 40,928 जाॅब कार्ड जारी किये गये हैं और 18,89,150 मानव दिवस का सृजन किया गया है और 10,238 आवास आवंटित किये गये हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो