script

3800 वाले होटल के कमरे का किराया हुआ 63 हजार, ऑनलाइन सभी होटलों की बुकिंग बंद, नहीं बचे रूम

locationलखनऊPublished: Sep 15, 2019 09:47:33 am

– पहली बार सारे होटल हुए फुल, 17 गुना तक बढ़ा होटलों का किराया
– लखनऊ के बड़े होटलों (Hotels in Lucknow) में खाली नहीं बचा एक भी कमरा, आसमान पर पहुंचा किराया
– पांच से आठ फरवरी के बीच होने वाले डिफेंस एक्सपो (UP Defence Expo India 2020) के चलते लखनऊ में होटल (Online Hotel Booking in Lucknow) हुए फुल

3800 वाले होटल के कमरे का किराया हुआ 63 हजार, ऑनलाइन सभी होटलों की बुकिंग बंद, नहीं बचे रूम

3800 वाले होटल के कमरे का किराया हुआ 63 हजार, ऑनलाइन सभी होटलों की बुकिंग बंद, नहीं बचे रूम

लखनऊ. पांच से आठ फरवरी के बीच होने वाले डिफेंस एक्सपो (DefExpo India 2020) के चलते लखनऊ में होटलों का किराया अभी से आसमान पर पहुंच गया है। जो कमरा 3800 रुपये में मिलता है उसका किराया फरवरी के पहले सप्ताह में 63 हजार रुपये हो गया है। बड़े होटलों में रूम खाली नहीं बचे। ऑनलाइन सभी बड़े पांच सितारा होटलों की बुकिंग (Online Hotel in Lucknow) बंद हो चुकी है। औसत दर्जे के होटलों में किराया 17 गुना तक बढ़ गया है।

डिफेंस एक्सपो के चलते बढ़ा होटलों की किराया

डिफेंस एक्सपो (UP Defence Expo India 2020) में देश-विदेश की 1700 कंपनियां भाग लेंगी। इस दौरान तीनों सेनाओं के सभी बड़े अफसर, अन्य विभागों के आला अधिकारी व केन्द्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। सैन्य उपकरण बनाने वाली सभी बड़ी कम्पनियों के अधिकारी भी यहां आएंगे। इसके लिए प्रशासन ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी के बाद होटलों का किराया फरवरी में बढ़ गया है। ऑनलाइन होटल बुक करने वाली कई वेबसाइट की पड़ताल की गई तो इसका खुलासा हुआ। शासन ने अभी तक एक्सपो के लिए 170 कमरे बुक कराए हैं।

होटलों में एक भी कमरा खाली नहीं

डिफेंस एक्सपो (UP Defence Expo 2020) के दौरान ताज (Hotel Taj Lucknow), क्लार्क अवध (Clark Awadh Lucknow), फेयरफील्ड मैरियाट (Fairfield Marriott Lucknow), रेनासां (Renaissance Lucknow Hotel), हयात (Hotel Hayat Lucknow), रमाडा (Ramada Hotel Lucknow), पिकेडली (Piccadily Hotel Lucknow)) तथा लेबुआ (Lebua Hotel Lucknow) जैसे होटलों में एक भी कमरा खाली नहीं है। इस तिथि में आनलाइन बुकिंग बंद हो चुकी है। एक दो दिन आगे पीछे तो कमरे बुक हो रहे हैं। लेकिन उसका किराया भी काफी ज्यादा है। पिकेडली होटल का 4 फरवरी 2019 का किराया 46,867 है, जबकि इसी होटल का छह अक्टूबर 2019 को एक दिन का किराया केवल 3,488 रुपये है। क्लार्क अवध होटल का आनलाइन 9 फरवरी का किराया 20,572 रुपये है, जबकि इसका छह अक्टूबर का किराया 6399 रुपये है। हयात होटल में छह अक्टूबर का किराया 4,275 रुपये लेकिन 9 फरवरी 2020 का किराया 43,699 रुपये आनलाइन (Online Hotel Booking Lucknow) दिख रहा है।

ज्यादा किराये से दिक्कतें

वहीं होटल के बढ़े रेट्स (Hotel Rates in Lucknow) पर बातचीत में लोगों ने बताया कि साल के लगभग 10 महीने होटल कारोबार ठण्डा रहता है। केवल सहालग व कान्फ्रेंस के समय से ही ग्राहक मिलते हैं। इसीलिए ऐसे मौकों पर होटल व्यवसायी किराया बढ़ा देते हैं। 18 से 20 हजार रुपये तक किराया बढ़ाना ठीक है। इस बार कुछ ज्यादा किराया बढ़ा है। अपने खर्चे के हिसाब से संचालक किराया बढ़ाते हैं। इस पर नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं यूपीडा के अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि डिफेंस एक्सपो (Defence Expo India 2020) के चलते होटलों के किराए में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है। बड़ी कंपनियों के लिए कमरे बुक कराए जाने हैं। लेकिन किराया ज्यादा होने से दिक्कतें आ रही हैं।

विवाह का भी शुभ मुरुर्त

अगले साल के फरवरी महीने में ही विवाह मुहूर्त (Marriage Dates in February 2020) की भी भरमार रहेगी। माह में पूरे 11 दिन शादी के मुहूर्त हैं। पंडित प्रशांत तिवारी के मुताबिक 3, 4, 9, 10, 12, 14, 15, 16, 25, 26 व 27 फरवरी विवाह के लिए शुभ दिन (Shubh Muhurat in 2020) रहेंगे। माह के पहले हफ्ते में ही डिफेंस एक्सपो भी है। इस बड़े आयोजन के लिए सभी स्तर के होटलों के कमरों के किराए आसमान पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में उन तारीखों पर विवाह करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

होटल रेट्स

– गोल्डन टयूलिप होटल (Golden Tulip Hotel Lucknow) में छह दिसम्बर को 5000, छह जनवरी को 7000 और छह फरवरी को 63,000 किराया।

– होटल लेवाना (Hotel Levana Lucknow) में छह दिसम्बर को 3865, छह जनवरी को 4747 और छह फरवरी को 25,000 किराया।
– होटल सरोवर पोर्टिको (Hotel Sarovar Portico Lucknow) में छह दिसम्बर को 5250, छह जनवरी को 3550 और छह फरवरी को 32,287 किराया।

– जेमिनी होटल (Gemini Hotel Lucknow) में छह दिसम्बर को 4700, छह जनवरी को 4500 और छह फरवरी को 33,000 किराया।
– फॉर्चून पार्क बीबीडी होटल (Fortune Park BBD Hotel Lucknow) में छह दिसम्बर को 4250, छह जनवरी को 5000 और छह फरवरी को 35,021 किराया।

– लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Hotel Lucknow) में छह दिसम्बर को 4297, छह जनवरी को 4697 और छह फरवरी को 41,383 किराया।
– पिनैकल होटल (Pinnacle Hotel Lucknow) में छह दिसम्बर को 2399, छह जनवरी को 2028 और छह फरवरी को 36,971 किराया।

ट्रेंडिंग वीडियो