घर खरीदने का बेहतरीन मौका, पहले आओ पहले पाओ के तहत मिल रहे सरकारी मकान
लखनऊPublished: Jul 11, 2022 09:24:16 pm
लखनऊ विकास प्राधिकरण समय-समय पर योजनाएं शुरू कर जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने का कार्य करता है। इन दिनों लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत बने फ्लाइट के आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं। अगर आप लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं के तहत फ्लैट लेना चाहते हैं तो आप पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
लखनऊ. अगर आप लखनऊ में घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एक बार लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में तैयार की गई योजनाओं के तहत मिल रहे फ्लैटों के बारे में जरूर विचार करना चाहिए। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी तमाम योजनाओं के तहत बनाए गए फ्लाइट की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन खोले हैं। ऐसे में अगर आप लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं के फ्लैट को खरीदना चाहते हैं तो आप तत्काल प्रभाव से लखनऊ विकास प्राधिकरण की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह फ्लैट आवेदक को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवंटित किए जाएंगे।