scriptHow much truth is there in the claims of Taj mahal | Taj Mahal: शिवमंदिर था आगरा का ताजमहल... तेजोमहालय के दावों में कितनी है सच्चाई ? | Patrika News

Taj Mahal: शिवमंदिर था आगरा का ताजमहल... तेजोमहालय के दावों में कितनी है सच्चाई ?

locationलखनऊPublished: Jul 09, 2023 03:26:34 pm

Submitted by:

Markandey Pandey

ताजमहल को लेकर अक्सर विवाद खड़े होते रहते हैं कि यह प्राचीन शिव मंदिर को तोड़कर बनाया गया है। इतिहासकार ओक ने तो अपनी पुस्तक तेजोमहालय में यह दावा किया ही है, कुछ दिनों पूर्व न्यायालय ने भी इसके 22 कमरों को खोलने का आदेश दिया था।

taj.jpg
ताजमहल को लेकर अक्सर विवाद खड़े होते रहते हैं कि यह प्राचीन शिव मंदिर है
Taj Mahal: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आगरा के ताजमहल को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को आदेश दिया था कि इसके 22 कमरों को खुलावाकर जांच की जाए। जिससे पता चल सके कि इसमें हिंदू देवताओं की मूर्तियां तो नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.