scriptपिछले एक साल में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे महंगे, जानें कब-कब बढ़ी कीमतें | how the petrol diesel price rise after karnataka assembly elections | Patrika News

पिछले एक साल में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे महंगे, जानें कब-कब बढ़ी कीमतें

locationलखनऊPublished: May 15, 2018 12:46:09 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस वक्त राजधानी में पिछले एक साल में सर्वोच्च स्तर पर हैं।

petrol
लखनऊ. पिछले एक साल में इस वक्त राजधानी लखनऊ पेट्रोल-डीजल की दाम सबसे अधिक हैं। मंगलवार यानि आज पेट्रोल 76.08 रुपये व डीजल 66.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।पिछले साल की तुलना में पेट्रोल में 7.47 रुपये और डीजल में 10.12 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। 14 मई 2017 को पेट्रोल 68.61 रुपये व डीजल 56.38 रुपये प्रति लीटर था।
चुनाव खत्म, मंहगाई शुरू

कई लखनवाइट्स का कहना है कि कर्नाटक में चुनाव के बाद तुरंत ही पेट्रोल की कीमते बढ़ा दी गईं।दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम तेजी के बावजूद कर्नाटक चुनाव से पहले तीन सप्ताह तक अपरिवर्तित रहीं पेट्रोल व डीजल की कीमतों में सोमवार को दैनिक मूल्यवृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया। लगभग सालभर पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी देखने को मिला था। इसके बाद से लगातार कीमतों में 5 पैसे लेकर 35 पैसे प्रति लीटर तक हुई बढ़ोत्तरी से सोमवार को लखनऊ में पेट्रोल की खुदरा बिक्री दर 76.08 व डीजल की 66.50 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई।
जानें एक साल में ऐसे बदले पेट्रोल-डीजल के दाम


तारीख- पेट्रोल प्रति लीटर -डीजल प्रति लीटर


14 मई 2017 -68.61- 56.38
12 नवंबर 2017 -71.94 -59.45
10 फरवरी 2018 -74.37 -63.71
14 अप्रैल 2018 -75.38 -65.71
14 मई 2018 -76.08 -66.50
पेट्रलो भरवाते वक्त रहें सावधान

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। हाल ही में मोहान रोड स्थित एक पंप पर घटतौली और अधिक पैसे की शिकायत को लेकर जमकर बवाल हुआ। पुलिस और तेल कंपनी के अफसरों के हस्तक्षेप के बाद पेट्रोल पंप को चार सौ रुपये लौटाने पड़े।
दरअसल व्यवसायी प्रदीप कुमार बिहार से दिल्ली जा रहे थे। आगरा एक्सप्रेस-वे से पहले सरोसा-भरोसा के पास बालाजी फ्यूल पर उन्होंने कार में 45 लीटर डीजल डलवाया। पेट्रोल पंप कर्मी ने कार्ड से 3415 रुपये काट लिए। प्रदीप कुमार को कम डीजल डालने का शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत की। थोड़ी ही देर में पुलिस के अलावा भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी भी आ गए। प्रदीप का आरोप था कि उनकी कार में पहले से ही 17-18 लीटर डीजल था फिर पेट्रोल पंप कर्मी ने 45 लीटर डीजल कैसे डाल दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो