script

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के साढ़े ग्यारह हजार आवासों के लिए ऐसे करें आवेदन

locationलखनऊPublished: Dec 16, 2020 04:55:24 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 11,568 लाभार्थियों को मिलेंगे पक्के मकान
– अब केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव
– 24 जिलों के 169 नगर निकायों के हाउसिंग फॉर ऑल कार्ययोजना का भी अनुमोदन

photo_2020-12-16_18-46-38.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) की तरफ से पेश किए गए प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए 11,568 आवासों के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) शहरी की राज्य स्तरीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है। अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- टीचर चाहते हैं ट्रांसफर तो 21 दिसम्बर तक करें आवेदन, 72 हजार से ज्यादा सरप्लस शिक्षक भी अब हटाए जाएंगे

बैठक के दौरान इसके अलावा 24 जिलों के 169 नगर निकायों के हाउसिंग फॉर ऑल कार्ययोजना का भी अनुमोदन किया गया है। बताया गया है कि इस कार्ययोजना के तहत 2 लाख 81 हजार 4 सौ 47 आवास बनाए जाने हैं। पीएमएवाई शहरी के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (BLC) घटक के आधार पर केंद्र सरकार ने 753 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इनमें 1 लाख 90 हजार 2 सौ 82.20 लाख रुपए की दूसरी किस्त देने के लिए थर्ड पार्टी क्वालिटी मॉनीटरिंग की रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई को भी बैठक में मंजूरी दी गई है।
5,35,831 आवासों का निर्माण पूरा

बता दें कि पहले लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास की 4 हजार 1 सौ 18 परियोजनाओं में 14 लाखा 70 हजार 8 सौ 74 आवास बनाने की मंजूरी मिली थी, जिनमें से 5 लाख 35 हजार 8 सौ 31 आवास बनाए जा चुके हैं, जबकि 9 लाख 16 हजार 9 सौ 61 फिलहाल निर्माणाधीन हैं। इसके तहत 13 हजार 4 सौ 91.76 करोड़ रुपए मिले थे, इनमें से 13 हजार 4 सौ 85.70 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।
आवासों के लिये ऐसे करें आवेदन

इस योजना के तहत आवासों के आवेदन करने के लिए सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा।

अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आ रहे हैं तो आपको अन्य तीन कंपोनेंट पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद पहले कॉलम में आधार संख्या लिखें और दूसरे कॉलम में आधार कार्ड में दर्ज अपना नाम लिखें।

इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी। जैसे- नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी।
पूरी जानकारी भरने के बाद नीचे बने एक बॉक्स पर जाएं, जहां लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं। उस पर क्लिक करें।

जब आप इसे सबमिट कर देंगे तो आपके सामने एक कैप्चा कोड आएगा, जिसे भरते हुए आप अपने फॉर्म को कर दें।
बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 100 रुपए है। वहीं इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक में 5 हजार रुपए जमा कराने होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो