लखनऊPublished: Jul 11, 2022 02:56:14 pm
Prashant Mishra
share certificate for sugarcane farmers उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi Adityanath)ने गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को बिचौलियों व भ्रष्टाचार से बचाने के लिए अंश प्रमाण पत्र का वितरण किया है अंश प्रमाण पत्र(share certificate) के वितरण के बाद अब किसान के पास सीधे तौर पर गन्ना बिक्री की पर्ची पहुंच जाएगी। ऐसे में किसानों से सस्ती दर पर गन्ना खरीदने वाले बिचौलियों पर लगाम लगेगी और किसानों को गन्ना की अच्छी कीमत मिल सकेगी।