scriptभू-माफियाओं के खिलाफ सरकार सख्त, घर बैठे करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई | How to complain ine anti bhumafiya squad | Patrika News

भू-माफियाओं के खिलाफ सरकार सख्त, घर बैठे करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

locationलखनऊPublished: Mar 28, 2022 11:58:47 am

Submitted by:

Prashant Mishra

भू माफियाओं के खिलाफ पहले से ही जहां एंटी भू माफिया स्क्वायड का गठन किया गया है जिसके तहत मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। वहीं दूसरी ओर अब लखनऊ जिला प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है। डीएम की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जमीनों के मामले में शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। वहीं अगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसकी जांच करा कर तुरंत जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही की जाए।

buldoger.jpg
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में की गई भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही काफी चर्चा में रहीं। सरकार की कार्यवाहियों का नतीजा रहा कि योगी आदित्यनाथ को जनता ने बुलडोजर बाबा कह के सम्बोधित किया। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले 5 वर्षों में भू माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए खूब कार्यवाही कि। अब जब उत्तर प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है व योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है तो एक बार फिर से सरकार भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही का मन बना रही है। ‌
भू माफियाओं के खिलाफ पहले से ही जहां एंटी भू माफिया स्क्वायड का गठन किया गया है जिसके तहत मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। वहीं दूसरी ओर अब लखनऊ जिला प्रशासन भू माफियाओं के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है। डीएम की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जमीनों के मामले में शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। वहीं अगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसकी जांच करा कर तुरंत जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही की जाए।
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी की जमीन पर किसी ने जबरन कब्जा कर रखा है या फिर शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कोई कब्जा है तो उस जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए एंटी भू माफिया पोर्टल या मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत की जा सकती है। शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी टीम बनाकर तत्काल प्रभाव से जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही करेंगे। ऐसे में अगर आप की जमीन पर किसी ने कब्जा कर रखा है तो आप एंटी भू माफिया व मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ सहित लिखित तौर पर लखनऊ डीएम व संबंधित एसडीएम को शिकायत कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो