Whatsapp के सर्वर से ऐसे Delete करें अपना Data, सबसे आसान तरीका
- Whatsapp New Privacy Policy में हआ बदलाव
- 8 फरवरी के बाद आपका पर्सनल डेटा शेयर कर सकेगा व्हाट्सऐप

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करते हुए नई पाॅलिसी पेश कर दी है। इसके तहत आपकी निजी जानकारियां शेयर करने का व्हाट्सऐप को अधिकार मिल जाएगा। यह आठ फरवरी से लागू हो जाएगा। यानि आठ फरवरी के बाद Whatsapp Users Data के सभी पर्सनल चैट और फोटोज समेत डाटा पर्सनल नहीं रह जाएंगे। इसे इस्तेमाल करने का कंपनी को अधिकार मिल जाएगा। इसको लेकर काफी हो हल्ला मचा हुआ है और दूसरे मैसेंजिंग ऐप्स के ऑप्शन की ओर भी देखा जा रहा है। पर अगर आप व्हाट्सऐप छोड़ते हैं या फिर अपना डाटा परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो उसका भी तरीका है। महज कुछ स्टेप्स को फाॅलो कर आप व्हाट्सऐप के सर्वर से अपना डाटा हमेशा के लिये डिलीट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो, लगेगा 10,000 जुर्माना, ये है आसान तरीका
दरअसल यह आम समझ है कि मोबाइल फोन से App Uninstall कर देने से अकाउंट बंद हो जाता है और उसका Data Delete हो जाता है। पर ऐसा है नहीं, इससे केवल ऐप मोबाइल से हट जाता है। तो अगर आपको ऐप से अपना पूरा डाटा डिलीट करना है तो इसके लिये अकाउंट को ही अनइंस्टाल करना होगा। Whatsapp Account Uninstall करने का एक पूरा Process है जिसे फाॅलो कर आप अपना डाटा और Whatsapp Account Delete कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- LPG गैस सिलंडर सीधे एजेंसी से लाइये इतने रुपये बचाइये
ऐसे होगा Delete Whatsapp Account
- अपने मोबाइल में व्हाट्सेप ओपन करें
- एंड्रॉयड फोन में उपर दाहिनी ओर Option तीन डॉट्स पर क्लिक करें
- कुछ ऑप्शन खुलेंगे जिनमें Setting पर टैप करें
- सटिंग में Delete My Account पर क्लिक करे
- इसके बाद इंटरनेशनल फाॅर्मेट में अपना मोबाइल नंबर डालकर DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करें
- इसके बाद ड्राॅप डाउन में आपको अकाउंट डिलीट का कारण चुनें
- फिर डिलीट माई अकाउंट पर टैप कर दें
- आपका अकाउंट व्हाट्सऐप से डिलीट हो जाएगा
- मैसेज हट जाएंगे और आप सभी ग्रूप से निकल जाएंगे
- Google Disc का बैकअप मिटा दिया जाएगा
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज