Google Cash in Account यदि आपको पैसों की ज़रूरत तुरंत पड़े तो अब आपको किसी बैंक नहीं जाना होगा। बस अपना Mobile उठाओ और गूगल पेय पर मेसेज करते ही एक लाख रु आपके अकाउंट में आ जाएंगे। आप गूगल पे के जरिए भी मिनटों में पर्सनल लोन ले सकते हैं। अपलाई करते ही कुछ देर में कैश पेमेंट आपके अकाउंट में दिखाई दे जाएगा।
DMI क्या कहती है डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ने गूगल पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। जिससे गूगल आधिकारिक रूप से भारत के लोगों को पेमेंट कर सकेगा।
Google Pay से डबल फायदा: Google पे के कस्टमर एक्सपीरियंस और डीएमआई के डिजिटल लोन डिस्बर्सल प्रोसेस का डबल फायदा मिल सकता है। लोन लेने वाले न्यू यूजर्स को काफी मदद मिलेगी। आसानी से ले सकते हैं एक लाख तक का लोन इस सर्विस के तहत यूजर्स आसानी से अधिकतम 36 महीनों के लिए एक लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
कितने शहरों को किया शामिल Google Pay में इसे देने के लिए अभी लगभग 340 शहरों के सेंटर को चुना गया है। वहीं इसकी लोकेशन के लिए 15 हज़ार से ज़्यादा के पिन कोड क्षेत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Google के साथ कैसे काम करेगा DMI फाइनेंस DMI Finance प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स को सलेक्ट करेगा। इसके बाद उन यूजर्स को गूगल पे के जरिए प्रोडक्ट ऑफर करेगा। रियल टाइम में इन यूजर्स की एप्लीकेशन को प्रोसेस किया जाएगा। ऐसा करने के बाद कस्टमर/यूजर्स को उनके Bank account तुरंत लोन का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
DMI कंपनी का प्लान DMI फाइनेंस के को-फाउंडर और ज्वाइंट एमडी शिवाशीष चटर्जी का कहना है, ‘हमारी टीम ने लाखों गूगल पे यूजर्स को ट्रांसपेरेंट और क्रेडिट्स लाने के लिए मिलकर बेहतरीन काम किया है। हम नई पार्टनरशिप को बढ़ावा देने और लाखों लोगों के लिए फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने पर ज़ोर रहे हैं।