script

घर बैठे करें Aadhaar Card और Pan Card लिंक, जानें आसान steps

locationलखनऊPublished: Jun 13, 2021 06:46:29 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

How to link Pan Card with Aadhaar Card online. Aadhaar Card और Pan Card को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून हैं.

Pan Card Link to Adhaar

Pan Card Link to Adhaar

लखनऊ. How to link Pan Card with Aadhaar Card online. सरकार व बैंकों की ओर से लगतार लोगों को अपना आधार (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) लिंक करने के लिए कहा जा रहा है। यदि यह 30 जून तक नहीं हुआ, तो एक जुलाई से ग्राहकों को वित्तीय लेने-देने (Online transactions) में परेशान आ सकती है। पहले आधार और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया। लखनऊ में भी कई लोगों के पास ई-मेल (E-mail) व एसएमएस (SMS) के जरिए इसको लेकर आगाह किया जा रहा है। ऐसे में यदि ग्राहक इसे अभी तक लिंक नहीं कर पाए हैं, तो घर बैठ भी वह इसे आसानी से कर सकते हैं। वे निम्न स्टेप्स फॉल करें-
ये भी पढ़ें- 30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन लेन देन, SBI ने जारी की महत्वपूर्ण जानकारी

लिंक करने का यह है तरीका-

– incometax.gov.in पर जाएं

– हमारी सेवाओं (Our services ) पर क्लिक करें
– पैन और आधार विवरण (PAN and Aadhaar Details ) दर्ज करें

– मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करें

– आधार विवरण को मान्य करने के लिए I agree पर टिक करें
– लिंक आधार (LINK Aadhaar) पर क्लिक करें

– आपके मोबाइल पर आए छह डिजिट के ओटीपी नंबर को एंटर करिए और कंटीन्यू करिए

– आपका आधार और पैन दोनों लिंक हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- ऐसा करेंगे तो आपके AC की बढ़ेगी लाइफ, Electricity Bill भी आएगा कम

यदि आप सिर्फ आधार और पैन लिंक होने की पुष्टि करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स अपनाएं-
1: ई-फाइलिंग (E-filing) आयकर वेबसाइट यानी https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html पर जाएं।

2. अपना पैन नंबर (PAN Card number) दर्ज करें

3. अपना आधार नंबर (Adhaar Number) दर्ज करें

4. ‘लिंक आधार स्थिति देखें’ (View Link Aadhaar Status’ button) बटन पर क्लिक करें
5. आपका आधार-पैन लिंक स्थिति आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

ट्रेंडिंग वीडियो