scriptइन 7 स्टेप में लाॅक कीजिये Aadhar Card, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल | How to Lock Unlock Aadhar Card Online Follow These Steps | Patrika News

इन 7 स्टेप में लाॅक कीजिये Aadhar Card, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल

locationलखनऊPublished: Nov 04, 2020 11:21:44 am

आधार कार्ड को लाॅक या अनलाॅक करना बेहद आसान
घर बैठक ऑनलाइन कर सकते हैं पूरी पक्रिया

Aadhaar Card

किसी को भी आधार कार्ड देने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, वरना आपके साथ भी सकती है ठगी

 

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. आधार कार्ड (Aadhar Card) को लेकर चिंता होना लाजिमी है। कई बार आवेदनों के साथ या मोबाइल सिम लेते समय आदि अक्सर जगह फाॅर्म के साथ हमें अपने आधार कार्ड की फोटो काॅपी देनी पड़ती है। उसके दुरुपयोग को लकर डर भी बना रहता है। कोई आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर ले तो कैसे पता चल पाएगा। इससे बचने का तरीका हम आपको बताते हैं, इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

 


आप चाहे जहां भी अपना आधार लगाएं या फिर उसका नंबर दें, कोई आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा। बस इसके लिये आपको अपना आधार कार्ड लाॅक करना होगा। आप अपना आधार जब चाहे लाॅक या अनलाॅक कर सकते हैं वो भी बिना आधार केन्द्र गए ऑनलाइन। पर कैसे? हम आपको बताते हैं इसका पूरा तरीका। आधार कार्ड को लाॅक या अनलाॅक करना बेहद आसान और किसी के भी आधार नंबर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से भी बेहद अहम भी है।

 


क्यों है जरूरी, क्यों हैं फायदे

आधार कार्ड नंबर लाॅक या अनलाॅक करना अनिवार्य नहीं बल्कि आपकी इच्छा पर है। हालांकि बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए यह बेहद जरूरी हो गया है कि आप अपने आधार कार्ड का दुरुपयोग होने से रोकें। आधार कार्ड लाॅक हो जाने के बाद आपके आधार नंबर के जरिये बायोमेट्रिक, डेमोग्राफिक या फिर ओटीपी के जरिये ऑथेंटिकेशन नहीं हो पाएगा। आपके आधार कार्ड का कोई और गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। लाॅक आधार कार्ड को आप जब चाहें अनलाॅक करके केवाइसी समेत किसी भी काम के लिये इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। आधार कार्ड लाॅक करने के पहले वर्चुअल आइडी जरूर जेनरेट कर लें क्योंकि किसी भी तरह के केवाइसी के लिये वर्चुअल आइडी जरूरत पड़ेगी।

 


ऐसे लाॅक या अनलाॅक करें आधार कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो