ट्रेन से अपनी बाइक को कैसे करें पार्सल, जानिये पूरी डिटेल
लखनऊPublished: Mar 25, 2023 01:27:51 pm
Bike Parcel By Train: भारतीय रेलवे के जरिये आप अपनी बाइक को 2 तरीके से एक शहर से दूसरे शहर भेज सकतें है। जानिये कैसे भेजें अपनी बाइक को दूसरे शहर।


बाइक कैसे पार्सल करें
हर एक व्यक्ति ने कभी न कभी ट्रैन से सफर जरूर किया होगा। ट्रैन से अब आप सिर्फ सफर ही नहीं कर सकतें बल्कि अपनी बाइक या स्कूटी को भी बड़े आराम से एक शहर से दूसरे शहर भेज सकतें है। भारतीय रेलवे ने लोगों को ये सुविधाएं देना भी शुरू कर दिया।
भारतीय रेलवे के जरिये आप अपनी बाइक या स्कूटी 2 तरीके से भेज सकतें है। इसका पहला तरीका है लगेज के रूप में ट्रांसफर करने का। यानी कि आप ट्रेन से खुद भी सफर करें और लगेज के तौर पर अपनी बाइक या स्कूटी भी साथ ले जाए। वही, दूसरा तरीका है पार्सल के रूप में ट्रांसपोर्ट करने का। इसके जरिए आप अपनी बाइक को अपने साथ नहीं ले जा रहे है बल्कि उसे भेज रहे है।