7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहार पर घर जाना होगा आसान, नवरात्र- दिवाली- छठ के लिए रेलवे चलाएगा 100 नई ट्रेन

अक्टूबर और नवंबर की संभावित यात्रा को देखते हुए व्यस्ततम रूटों पर लगभग 100 नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
train cover photo

train cover photo

लखनऊ. भारतीय रेल अगले महीने शुरू होने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। अगले महीने से शुरू होने वाले नवरात्र और उसके बाद दिवाली व छठ पूजा के लिए रेलवे 100 नई ट्रेन चलाएगा। अक्टूबर और नवंबर की संभावित यात्रा को देखते हुए व्यस्ततम रूटों पर लगभग 100 नई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इनमें अधिकांश गैर वातानुकूलित श्रेणी (सभी दर्जे) की होगी, जो त्योहारी सीजन में आम आदमी की यात्रा में मददगार होंगी।

स्पेशल श्रेणी के साथ 40 क्लोन ट्रेन

रेलवे अभी स्पेशल श्रेणी की ट्रेनों के साथ 40 क्लोन ट्रेन चला रही है। अधिकांश क्लोन ट्रेन वातानुकूलित श्रेणी की है, जिसमें किराया ज्यादा होने की वजह से आम यात्री सफर नहीं कर पाता है। हालांकि इससे मूल ट्रेन पर दबाव कम हुआ है, लेकिन शयनयान और सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की दिक्कतें अभी बनी हुई है।

विशेष श्रेणी वाली होंगी हर ट्रेनें

अगले महीने से दुर्गा पूजा और उसके बाद दिवाली- छठ पूजा के त्योहार आएगा। त्योहारों में अक्सर यात्री भीड़ ज्यादा रहती है। रेलवे ने इस स्थिति को ध्यान में रखकर अगले माह से 100 नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें विशेष श्रेणी वाली ट्रेन होंगी जो कि सभी आरक्षित कोच वाली होंगी। वहीं, कोपोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनरल कोच में भी आरक्षण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का फैसला, सरकारी नौकरियों में बढ़ा आरक्षण का कोटा, जानिये अब कितने प्रतिशत होगा रिजर्वेशन