scriptआई केयर ने मनाया स्वतन्त्रता दिवस, बच्चों फहराया तिरंगा | I Care India Celebrate Indipendence Day | Patrika News
लखनऊ

आई केयर ने मनाया स्वतन्त्रता दिवस, बच्चों फहराया तिरंगा

आई केयर इण्डिया के तीन आधारभूत कार्यक्रम हैं अंकुरम, युवा, भागीदारी

लखनऊAug 15, 2017 / 02:51 pm

Santoshi Das

Indipendence Day

I Care India

लखनऊ।आई केयर इण्डिया के तीन आधारभूत कार्यक्रम हैं अंकुरम, युवा, भागीदारी। तीनों ही सामाजिक विकास के लिए अहम भूमिका निभाते हैं जिसमें अंकुरम कार्यक्रम के अन्र्तगत कानपुर रोड, गोसाईंगंज ब्लाॅक तथा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया। जिनमें सरकारी प्राथमिक विद्यालय बरिगंवा, वल्दीखेड़ा, चित्रगुप्त नगर, सालेहनगर, आलमबाग, कासिमपुर बिरवा, दरोगा खेड़ा, सलौली, अमेठी अंसारी वार्ड, सरायंहसनगंज, जगमोहनपुरवा, मलौली, निरालानगर, मुकारिमनगर, रहमतनगर, मोअज्जमनगर, कमलाबाद बढ़ौली, सैरपुर, सठवारा, तरहिया, मोहम्मदपुरगढ़ी आदि विद्यालय शामिल थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जन्नत, प्रिया, रेशमा, रहनुमा,फरहान आदि ने देशगीत पर डान्स प्रस्तुत किये। देश भक्ति के ओजस्वी गीतों से विद्यालय का प्रांगण गूंज उठा। प्रियांशु और सूरज ने कविता सुना कर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं, एकता में बल, और हर काम समय पर जैसे विषयों पर सोनू, लक्ष्मी, आरती, निशा, आकाश, आदि के अभिनय और सीख ने लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया। साथ ही साथ आई केयर इण्डिया ने उन सभी बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिये गये जिन्होंने बेहतर प्रस्तुती दी और सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किये गये। हमारे युवा इंटर्नस और अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम को कराने में पूर्ण सहयोग किया। इस कार्यक्रम में आई केयर इण्डिया की टीम से डा0 एस0 पी0 त्रिपाठी, ए0 के0 राय, आशुतोष मौर्या, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, आशीष मौर्या, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों का रहा जलवा
आई केयर इण्डिया की तरफ से आयोजित स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने झंडारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उनको आज़ादी के बारे में बताया गया.इस कार्यक्रम में आई केयर इण्डिया की टीम से डा0 एस0 पी0 त्रिपाठी, ए0 के0 राय, आशुतोष मौर्या, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, आशीष मौर्या, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो