यूपी के सारे IAS अधिकारियों के लिए सीएम योगी का गिफ्ट, देंगे बड़ी सौगात
आईएएस वीक में परंपरागत तौर पर होने वाला सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन का मैच इस बार नहीं होगा।

लखनऊ. हर साल की तरह इस बार भी आईएएस वीक बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। सीएम योगी अादित्यनाथ ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आईएएस वीक में परंपरागत तौर पर होने वाला सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन का मैच इस बार नहीं होगा। इस बार आईएएस वीक में सीएम इलेवन की जगह आईपीएस अफसरों से आईएएस का मैच होगा। 14, 15, 16 और 17 दिसंबर को होने वाले आईएएस वीक के लिए सोमवार को कार्यक्रम जारी कर दिया गया। सोमवार को आईएएस वीक का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - जानिए 14 नवंबर को क्यों मानते हैं बाल दिवस, ये हैं खास बातें
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सम्बोधित करेंगे और दोपहर का भोज अपने आवास पर कराएंगे। वही 16 दिसंबर को राज्यपाल राजभवन में रात्रिभोज देंगे। इसके बाद 17 दिसंबर को आईएएस अधिकारियों और आईपीएस अधिकारियों के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह जानकारी आईएएस एसोसिएशन के सचिव आलोक कुमार ने दी।
यह भी पढ़ें - जानें क्या है राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना, जिसके तहत सस्ते रेट पर प्याज-टमाटर बेच रही सरकार
ये है कार्यक्रम की पूरी लिस्ट
14 दिसंबर को होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता
इस दिन फोटोग्राफी प्रतियोगिता, फ़्लावर अरेजमेंट, चिल्ड्रेन क्विज, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, सीएसआई, राजभवन कॉलोनी में डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम।
15 दिसंबर को तिलक हाल में होगा कार्यक्रम
इस दिन वरिष्ठ अधिकारियों की तिलक हाल में कांफ्रेंस, मुख्यमंत्री की ओर से दोपहर का भोज, रात्रिभोज एमबी क्लब में और अधिकारियों की पत्नियों का भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम सीएसआई, राजभवन कॉलोनी में।
16 दिसंबर राजभवन कॉलोनी में होगा कार्यक्रम
इस दिन वार्षिक अधिवेशन सीएसआई राजभवन कॉलोनी में, अधिकारियों की पत्नियों की बैठक मुख्य सचिव के आवास पर, राज्यपाल द्वारा आयोजित रात्रिभोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम राजभवन में होगा।
17 दिसंबर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
इस दिन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आईएएस वर्सेस आईपीएस किक्रेट मैच और इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सर्विस एट होम।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज