scriptICSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, लड़किय़ों ने मारी बाजी | ICSE 10th and ISC 12th results 2019 declared | Patrika News

ICSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, लड़किय़ों ने मारी बाजी

locationलखनऊPublished: May 07, 2019 03:56:18 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, आईसीएसई (ICSE) ने 10वीँ और आईएससी ने 12वीं और का रिजल्ट जारी किय़ा है

students

ICSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित, लड़किय़ों ने मारी बाजी

लखनऊ. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, आईसीएसई (ICSE) ने 10वीँ और आईएससी ने 12वीं और का रिजल्ट जारी किय़ा है। रिजल्ट दोपहर करीब 3 बजे जारी किय़ा गय़ा। 10वीं में 98.54 फीसदी और 12वीं में 96.52 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए। जिन छात्र-छात्राओं ने ये परीक्षाएं दी हैं, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और www.results.cisce.org पर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्‍ट 48 घंटे बाद डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं।
आईसीएसई परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी। पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था। वहीं इस बार 12 का रिजल्‍ट 98.54% है जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा ज्‍यादा है। परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़किय़ों ने बाजी मारी।
10वीं की परीक्षा में जूही रुपेश और मनोहर बंसल ने 99.60 परसेंटाइल हासिल कर टॉप किय़ा। 12वीं में देवांग और स्वामीनाथन ने टॉप किय़ा।

ये भी पढ़ें: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार और बस की टक्कर से हादसा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो