scriptअगला विश्व कप मैच भारत में करने की पेशकश से लखनऊ के खिलाडी खुश | If india will be host of next world cup cricket, sports will improve | Patrika News

अगला विश्व कप मैच भारत में करने की पेशकश से लखनऊ के खिलाडी खुश

locationलखनऊPublished: Jun 27, 2019 08:47:24 am

Submitted by:

Anil Ankur

भारत ने आईओसी-2023 सत्र की मेजबानी की पेशकश की
 
 
 

cricket

If india will be host of next world cup cricket, sports will improve

लखनऊ. अगला विश्वकप क्रिकेट भारत में करने की पेशकश रेलाइन्स व जियो के मुखिया ने आयोजकों से की है. इस खबर से लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में ख़ुशी की लहार दौर गई है, लखनऊ के खिलाडी राकेश जोशी और सोनू कुमार ने कहा की इससे खेल और खिलाडी उत्साहित होंगे.
भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के 2023 में होने वाले सत्र की मुंबई में मेजबानी करने के लिए मंगलवार को अपना दावा पेश किया। इस सत्र में 2030 शीतकालीन ओलिंपिक केमेजबान शहर का चुनाव किया जा सकता है।
भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने आईओसी की संचालन संस्था के 134वें सत्र से इतर आईओसी प्रमुख थामस बाक को औपचारिक बोली पत्र सौंपा।

बत्रा ने कहा, ‘भारत 2022-23 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा और भारतीय खेलों के लिये इससे बेहतर क्या हो सकता है कि इस अवसर पर संपूर्ण ओलिंपिक समुदाय-परिवार भारत में उपस्थित रहे।’
बत्रा का बुधवार को सत्र के दौरान नया आईओसी सदस्य चुना जाना भी तय है।

आईओसी सत्र, आईओसी सदस्यों की आम बैठक होता है और इस समय सदस्यों की संख्या 100 के करीब है, ये साल में एक बार होती है। प्रत्येक सदस्य के पास एक मत होता है। ये आईओसी के सभी फैसलेकरने वाली सर्वोच्च संस्था है और इसका फैसला फाइनल होता है।
इसका आकस्मिक सत्र आईओसी अध्यक्ष द्वारा या इसके एक तिहाई सदस्यों की लिखित मांग पर आयोजित किया जा सकता है।

एक सत्र की शक्तियों में ओलंपिक चार्टर को अपनाना या संशोधन करना, आईओसी के सदस्यों का चुनाव, मानद अध्यक्ष और मानद सदस्य, राष्ट्रपति का चुनाव, उप-राष्ट्रपति और आईओसी के कार्यकारी बोर्डके सभी अन्य सदस्य और ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव शामिल हैं।
भारत पहले वर्तमान सत्र की मेजबानी चाहता था लेकिन वह इटली के शहर मिलान से पिछड़ गया था। बाद में इटली ने 2026 शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की मेजबानी का दावा पेश करने का फैसला कियाजिससे मिलान में यह सत्र आयोजित नहीं हो पाया।
आईओसी नियम मेजबान सिटी उम्मीदवारों को अपने गृह देश को चुने जाने से प्रतिबंधित करता है। मिलान को सोमवार को 2026 शीतकालीन ओलिंपिक की मेजबानी सौंपी गयी।

ट्रेंडिंग वीडियो